Sakhi One Stop Center GPM Bharti 2025- सखी वन स्टॉप सेंटर के संचालन हेतु सेवा प्रदाताओं के भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया गया है। आवेदन स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक / कोरियर के माध्यम से दिनांक 30.01.2025 सांय 05.30 बजे तक कार्यालय जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला- गौरेला पेंड्रा मरवाही के पते पर आमंत्रित किये जाते है। उक्त पद केवल महिलाओ के लिए है।
रिक्त पदों का विवरण-
केंद्र प्रशासक – 01 पद
सायको सोशल कॉउंसलर – 01 पद
केस वर्कर – 02 पद
पैरा लीगल कार्मिक / वकील – 01 पद
पैरा मेडिकल कार्मिक – 01 पद
कार्यालय सहायक – 01 पद
बहुउद्देशीय कर्मचारी / रसोइया – 03 पद
सुरक्षा गार्ड / नाईट गार्ड – 03 पद
कुल पदों की संख्या- 13 पद
वेतनमान-
चयनित उम्मीदवारों को 11360/- से 31450/- रूपये की मासिक सैलरी प्रदान किया जायेगा।
योग्यता मापदंड-
अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त मंडल से 08वी/10वी/12वी/ स्नातक / स्नातकोत्तर की उपाधि सम्बन्धी विषय में होनी चाहिए।
आयु सीमा-
01 जनवरी को 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक न हो। अधिकतम आयु छूट मिलाकर 45 वर्ष है।
चयन प्रक्रिया कैसे होगा ?
उम्मीदवारों का चयन प्रमाण पत्रों के अंको / लिखित परीक्षा / कौशल परीक्षा / अनुभव के अंको आदि के अंको को मिलकर मिरत सूची तैयार करते हुए चयन किया जायेगा।
Also Read- सक्ती भर्ती
विभागीय विज्ञापन एवं आवेदन फॉर्म
विभागीय वेबसाइट- क्लिक करे